भारत के इस सबसे मशहूर काफ्तान ब्रांड ने पिछले दो सालों में 200 फीसदी की ग्रोथ की है। साल 2016 में प्रकृति गुप्ता और नवीन राव ने इस कंपनी को शुरू किया था, जिसका लक्ष्य वैश्विक खरीदारों को नए डिज़ाइन्स और सस्टेनेबल लाउंजवियर और कफ्तान की बड़ी रेंज मुहैया कराना था। इनकी ग्रोथ के लिए इनके अनोखे काफ्तान और शानदार कस्टमर एक्सपीरियंस को ज़िम्मेदार ठहराया जा सकता है। काफ्तान कंपनी कचरे को कम करने के लिए डिजिटल प्रिंटिंग और नैचुरल फैब्रिक्स का इस्तेमाल करती है। इस कंपनी के फाउंडर्स ने एक ऐसा वर्कप्लेस बनाया है जिसमें 80 फीसदी महिलाएं हैं। द काफ्तान कंपनी पहले से ही भारत के कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और यूएई व बोत्सवाना के स्थानीय बाजारों में मौजूद है। इनका मकसद आने वाले सालों में कई शहरों और देशों में अपने आउटलेट खोलना है।

वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

Publication : iDiva 

Author : Preeti Jaiswal

Source : https://www.idiva.com/hindi/fashion-tips/these-fashion-brands-are-nurturing-cultural-heritage-in-collaboration-with-local-artists-in-hindi/18043283

November 17, 2023 — Preeti Jaiswal